इक और जुस्तजु आज दिल को घेरे है ,
जितने सवाल हैं उतने जवाब
जितने जवाब फ़िर उतने सवाल;
सामने एक किताब लिये
फ़िर रस्ते पे अल्हड की तरह चल दिये,
वापस आने का मन न हुआ
क्युंकि इन्तज़ार कर रही थी मेरा
फ़िर वही सवाल||
इस्से बचने के लिये
यादों को तिजोरी मे रख्खा है |
पर दिवारें इतनी सख्त कहां||
तोड़ आयेंगी बाहर
फ़िर वही सवाल ||
जवाब हैं…
जवाब हैं पर अनगिनत,
और यही उठातें हैं फ़िर वो सवाल||
मुझे ईक जवाब चुन दो ताकि फ़िर ना आये
वो इक सवाल ||